निर्भया कांड : अपराधियों को फांसी से बचाने के लिए अब इस महिला ने आढ़ाई टांग, जज साहब को…

पूरे भारतवर्ष में हर कोई चाह रहा था कि इन अपराधियों को सजा मिल जाए लेकिन अदालत रूम में एक महिला ऐसी भी थी जो ये कह रही थी कि इन्हें सजा न दी जाए।

दरअसल इस पर जब अदालत में केस चल रहा था तब वहां पर इस केस से जुड़े कई लोग मौजूद थे जिनमें से एक थी दोषी मुकेश की माँ।

ऐसे में जज साहब को बीच में पड़कर के इन दोनों को शांत करना पडा और अदालत में क़ानून के अनुसार, सारी की सारी प्रोसिडिंग चली जिसके बाद में मुकेश समेत बाकी सभी अपराधियों के लिए लटकाने की तारीख मुकर्रर कर दी गयी है और अब इसे रोक पाना करीब-करीब तो असंभव ही है क्योंकि ये फैसला पूरे 7 वर्ष की सुनवाई के बाद में पूरा होने जा रहा है

।22 जनवरी, 2020 को निर्भया कांड के सभी दोषियों को सजा दे दी जाए और ये फैसला अब एक दम फाइनल है जिस पर देश भर में एक पोजेटिव माहौल बना है और लोग खुश भी है कि आखिरकार निर्भया को इंसाफ मिला है।

जब निर्भया की माँ ने मांग की कि इन सभी दोषियों को अब फांसी की ही सजा दी जानी चाहिए तभी वहाँ पर अपराधी मुकेश की माँ बीच में पड़ गयी और कहने लगी कि मैं भी आखिर एक माँ हूँ, मेरी भावनाओं का भी ख्याल रखा जाना चाहिए।
जज साहब आप दया करिए, मेरे लाल का क्या होगा? ये सब कहते हुए वो निर्भया की माँ से भी उलझ पड़ी क्योंकि उन्हें सजा दिलवाने का काम कही न कही निर्भया की माँ ही कर रही है।