महिला बस कंडक्टर पर तो अज्ञात बदमाशो ने किया इस चीज़ से हमला

आजकल आ रहे क्राइम के मुद्दे सभी के लिए सनसनी बने हुए हैं। ऐसे में जो मुद्दा हाल ही में सामने आया है वह बेंगलुरु का है। इस मुद्दे में जो बात सामने आई है वह शर्मसार कर देने वाली है। मिली जानकारी के मुताबिक यहाँ पर एक महिला पर एसिड से हमला किया गया है। वहीं इस समाचार में यह भी बताया गया है कि महिला बस कंडक्टर है व गुरुवार को उसपर 2 अज्ञात बदमाशों ने एसिड से हमला कर दिया।

जी हाँ, इस मुद्दे के विरूद्ध बागलगुंटी पुलिस स्टेशन में मुद्दा दायर करवाया जा चुका है। आप सभी को यह भी बता दें कि, ‘अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक बलात्कार पीड़िता पर 4 व्यक्तियों ने एसिड से हमला किया था, इसमें पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई थी। ‘ वहीं सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता की आयु करीब 30 वर्ष है व पुलिस की दी जा चुकी जानकारी में बताया गया है कि मुद्दा ये था कि बलात्कार पीड़िता पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा था लेकिन जब पीड़िता ने ऐसा नहीं किया तो उसपर एसिड हमला कर दिया।

वहीं इस मुद्दे में वर्ष 2013 में उच्चतम न्यायालय ने इसे गंभीर क्राइम कि श्रेणी में रखते हुए सरकार, एसिड बेचनवाले दुकानदार व एसिड अटैक पीड़ितों के लिए आदेश व गाइडलाइन जारी किया था। वहीं उच्चतम न्यायालय के दिए आदेश के अनुसार तेजाब केवल उन्हीं दुकानों पर बिक सकता है जिनको इसके लिए दर्ज़ किया गया है।