महिला को मोमबत्ती जलाना पड़ा भारी, एसडीएम व सीओ पहुंचे घर

एक के बाद एक बढ़ती जा रही घटनाओं के चलते आज हर कोई असुरक्षित है वहीं सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना इलाके में बीती रात भयावह घटना घटी

 

वहीं एक मकान में आग लगने से घर में सो रही मां  उसके दो मासूम बच्चों की मृत्यु हो गई घटना से परिवार  गांव में तीन की मृत्यु के बाद मातम का माहौल है परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए पंचनामा भरवा के शवों को ले गए पुलिस वैसे मुद्दे की जाँच पड़ताल कर रही है घटना बीती रात की है एसडीएम  सीओ मौके पर पहुंचे  जाँच पड़ताल की

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के नकुड़ थाना इलाके के बंजारन गांव में बीती रात करीब 11 बजे गर्म कपड़े बेचने वाली महिला के घर में आग लग गई मोमबत्ती से कपड़ों में आग लगी  आग कुछ ही पलों में दो कमरों में फैल गईं घर के अंदर कपड़ा बेचने वाली मां मुन्नी, 7 वर्ष का बेटा आलीशान  5 वर्ष की बेटी सो रहे थे जिनकी दम घुटने से मृत्यु हो गई

वहीं यह बोला जा रहा है कि घटना के दौरान पति सलीम घर में नहीं था वह चालक का कार्य करता है वहीं घटना की जानकारी लगते गांव में मातम का माहौल बन गया एसडीएम पीएस राणा, सीओ शिवेंद्र, थानाध्यक्ष सुशील बीती रात में ही घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया जंहा पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया लेकिन परिजनों के कहने पर बिना कोई कार्रवाई के ही केवल पंचनामा भरवा कर मृत शरीर परिजनों को सुपुर्द कर चुका है।