महिला को शमशान में लेकर गए थे लोग अकस्मित फैली ये अफवाह तो शवदाह ने अग्नि देने से किया इंकार

कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. देश में कोरोना वायरस की चपेट में आकर अबतक 2100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. इस बीच कोरोना वायरस का भय लोगों में भीतर तक जा घुसा है. ऐसा ही एक मामला वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर देखने को मिला.

जिस महिला का शव मणिकर्णिका घाट पर गया था उसे कुछ जवान सेना की वर्दी में लेकर गए थे. जैसे ही सेना के जवान महिला के शव को लेकर घाट पर पहुंचे. उस समय महिला का शव पूरी तरह से हुआ था. इसके अलावा शव लेकर गए कई लोग पीपीई किट पहने हुए थे. जैसे ही शवदाह करने वाले लोगों ने उन्हें देखा वह वहां से भाग निकले.

दरअसल, पीपीई किट पहने लोगों को देखकर वहां कोरोना वायरस संक्रमित शव होने की अफवाह फैल गई. इसके बाद शवदाह करने वाले लोगों ने महिला का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. ये सारे लोग घाट छोड़कर मौके से भाग गए. हालांकि इससे पहले ही महिला के शव को चिता पर रख दिया गया था.