ब्रेकर पर बाइक से उछलकर गिरी महिला, अस्पताल में तोड़ा दम, लिफ्ट लेकर लौट रही थी घर

हरियाणा के रोहतक में दिल्ली बाईपास रोड पर जाट भवन के नजदीक ब्रेकर पर एक महिला बाइक से उछलकर सड़क पर जा गिरी। गंभीर हालत में उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

इस संबंध में सिविल लाइन थाने में बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के गांव खतीरपुर निवासी जलेन्धर ने बताया कि वह परिवार सहित घनीपुरा में रहता है। उसकी पत्नी 35 वर्षीय मनीषा उर्फ लल्ली घरों में काम करती थी। गुरुवार को काम करने गई थी। वापस आते समय किसी अज्ञात बाइक सवार से लिफ्ट ले ली।

जाट भवन नजदीक बाइक चालक ने ब्रेकर के ऊपर से तेजगति से बाइक उछाल दी। इससे लल्ली नीचे गिर गई और उसके सिर में चोट आई। राहगीरों ने उसे निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को सिविल लाइन थाना पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ लापरवाही से ड्राइविंग करने का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।