महिला ने लगाया होटलों को लगाया 34 लाख का चूना, कहा रोज करती हूँ ऐसा…

बंटी-बबली के कारनामे आपने खूब सुने होंगे मगर ताजनगरी इस बार दो बबलियों के कारनामे से दंग है. ये दो बबलियां वे मां बेटी हैं जिन्होंने जालसाजी करके होटलों को 34 लाख रुपये का चूना लगा डाला.

आगरा के एक दर्जन होटलों में अपने कारनामों को अंजाम दे चुकीं मां-बेटी शनिवार को सजग होटल संचालकों के शिकंजे में फंस गईं. पुलिस ने उन्हें अरैस्ट कर लिया है.
दिल्ली निवासी महिला  उसकी बेटी पिछले कई माह से आगरा के भिन्न-भिन्न होटलों में रह चुकी थीं. वह होटलों से बिना पैसा चुकाए गायब हो जाती थीं. पुलिस के मुताबिक, पूछताछ में मां-बेटी ने उन्हें बताया कि पांच वर्ष पहले महिला ने दिल्ली में अपना मकान बेच दिया था. इसके बाद वह दिल्ली की आईडी पर ही होटलों में कमरा लेकर रुकती थीं. जब वह होटल से फरार हो जाती थीं तो पता फर्जी होने के कारण होटल संचालक माथा पीट लेते थे. पिछले दो-तीन बरस में दोनों मां-बेटी आगरा के होटलों को करीब 34 लाख रुपये का चूना लगा चुकी थीं.
आरोप है कि माँ-बेटी ने एक माह में 34 लाख रुपये से अधिक का चूना भिन्न-भिन्न होटलों को लगाया है. शनिवार को ताजगंज पुलिस को होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश चौहान ने सूचना दी कि माँ-बेटी होटल होली-डे इन संजय प्लेस में रुकी हुई हैं. पुलिस टीम होटल होली डे इन पहुंची. पुलिस को देखकर दोनों सकपका गईं. एकबारगी भागने का भी कोशिश किया. मगर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस उनसे पूछताछ कर जानने का कोशिश कर रही है कि दोनों ने  किन-किन शहरों में किस किस तरह से ठगी की है.
दिल्ली की एक मां-बेटी ये भी
पुलिस का बोलना है कि उनके संज्ञान में दिल्ली की एक मां-बेटी का मुद्दा आया था. दिल्ली पुलिस ने बताया था वहां एक मां-बेटी ने ग्रेटर कैलाश-1 में अपना मकान पांच भिन्न-भिन्न लोगों को फर्जी दस्तावेजों से बेच कर ठगी की थी. घर को दिखाकर मां बेटी लोगों से ठगी किया करती थीं.  दोनों आलीशान रहन सहन की शौकीन थीं. पुलिस के मुताबिक ठगी के पैसे से दोनों ने जमकर अय्याशी की. एक वर्ष के अंदर दोनों इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया  श्रीलंका की यात्रा कर चुकी थीं.