कोरोना वायरस फैलाने वाले चीन की काली करतूतों का हुआ भंडाफोड़, इस बड़ी साजिश के तहत लाखों…

पूरा देश इस वक्त कोरोना वायरस की महामारी का सामना कर रहा है। भारत में तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण फैल रहा है। ऐसे में कोरोना की इस लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर्स की तरफ से मेडिकल उपकरण की मांग की जाती रही है।

लेकिन इस बीच भी लोग इस वक्त का फायदा उठाने से बाज नहीं आ रहे हाम।दिल्ली कस्टम की एयर कार्गों को इस बारे में इनपुट मिलने के बाद एक शिपमेंट को ट्रैक किया गया। जिसमें से तकरीबन 5.08 लाख मास्क, 57 लीटर सैनिटाइज़र  और 950 पीपीई किट जब्त किया गया।

कस्टम की टीम ने नई दिल्ली के कूरियर टर्मिनल पर ये सारा मेडिकल सामान जब्त किया। बताया जा रहा है कि ये सारा सामान चोरी छिपे चीन भेजा जा रहा था।