कोरोना को लेकर WHO ने कही ये बात, जानकर छूटे लोगो के पसीने

भारत में आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारत सरकार ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को 18 करोड़ से ज़्यादा वैक्सीन मुफ़्त मुहैया कराई है. राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 90 लाख से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है.

राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को अगले 3 दिन में 7 लाख से ज़्यादा डोज़ मिलेगी. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 25,03,756 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 17,27,10,066 हुआ.”

भारत में COVID-19 के 3,29,942 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,29,92,517 हुई. 3,876 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,49,992 हो गई है. 3,56,082 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 1,90,27,304 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 37,15,221 है.”

WHO ने सोमवार को कहा था कि पिछले साल भारत में पहली बार पहचाने गए कोरोना वायरस वैरिएंट को वैश्विक चिंता के एक प्रकार के रूप में क्लासिफाइड किया गया है, जिसमें कुछ प्रारंभिक अध्ययनों से पता चलता है कि यह अधिक आसानी से फैलता है.

WHO ने कहा “हम वैश्विक स्तर पर इस वैरिएंट को एक चिंता के रूप में देख रहे हैं.कोविड -19 पर WHO तकनीकी प्रमुख ने एक ब्रीफिंग में बताया कि B.1.617 वैरिएंट वैश्विक चिंता के रूप में नामित होने वाला चौथा वैरिएंट है.

COVID-19 टीकों के वितरण में असमानता के बारे में जानकारी देते हुए WHO के प्रमुख Tedros Adhanom Ghebreyesu ने सोमवार को जानकारी दी कि दुनिया के अमीर देशों को गरीब देशों से अधिक वैक्सीन दी गई है.

उन्होंने कहा कि हाई और अपर-मिडिल देश, जो 53 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, उन्होंने 83 प्रतिशत वैक्सीन प्राप्त की है. जबकि इसके विपरीत, निम्न और मध्यम-मध्यम आय वाले देशों के 47 प्रतिशत आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं, लेकिन उन्हें केवल दुनिया से 17 प्रतिशत वैक्सीन प्राप्त हुई है.