वेटर ने बुजुर्ग महिला के घर में घुस कर किया दुष्कर्म और फिर मुंह दबाकर की ऐसी कोशिस तो…

उत्तरी गोवा के अंजुना में 60 वर्षीय महिला से कथित तौर पर दुष्कर्म करने के बाद उसकी मर्डर की प्रयास के मुद्दे में 22 वर्ष एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि मिजोरम के रहने वाले लालरिन्नुनाज लाल फाकजुआला को मंगलवार रात एक बुजुर्ग महिला से उसके घर में घुस कर दुष्कर्म करने व मर्डर की प्रयास करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। ऑफिसर ने बताया कि आरोपी पास के एक रेस्तरां में वेटर के तौर पर कार्य करता है।

उसने बुजुर्ग महिला के घर में घुस कर उससे कथित दुष्कर्म किया व तकिये से उसका मुंह दबाकर उसे जान से मारने की प्रयास की। उन्होंने बताया कि रेस्तरां में उस वक्त कार्य कर रहे अन्य वेटरों ने कुछ आवाजें सुनीं व पीड़िता की मदद के लिए आए व आरोपी को पकड़ लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के विरूद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) व 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मुद्दा दर्ज किया गया है।