लखनऊ डिफेंस एक्सपो में अभी – अभी हुआ ये, देखने को उमड़ी भीड़

सेना के शौर्य को देखने व रूबरू होने शहर के विभिन्‍न स्‍कूलों के बच्‍चे भी पहुंचे. इस दौरान वह गेट के बाहर ही प्रवेश के लिए घंटों इंतजार करते रहे.

 

गोमती रिवर फ्रंट पर लोगों के लिए रक्षा सेनाओं के शौर्य की गाथा कहने वाले आयुध उपकरणों और युद्ध की झांकी पेश की गई. उत्साहित लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों का हौसला बढ़ाया. स्कूल और कॉलेजों के छात्रों के बीच भी इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह नजर आया.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पहली बार आयोजित हो रहे डिफेंस एक्सपो के दरवाजे शनिवार को आम जनता के लिए खोल दिए गए.

चार दिवसीय राजधानी में आयोजित सबसे बड़ी हथियारों की मंडी ‘डिफेंस एक्सपो 2020’ में शनिवार को काफी अव्‍यवस्‍था का माहौल दिखाई दिया.

वृंदावन योजना के सेक्टर 15 में लगी इस प्रदर्शनी को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रवेश के गेट नं 4 व 7 के बाहर करीब 3 किलोमीटर तक लंबी कतारें लगी रहीं.