इस देश में आए भूकंप के जोरदार झटके, काँप उठे लोग

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 रही। भूकंप का केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडु से उत्तर की ओर 380 मील की दूरी पर जमीन से 6 मील नहीं रहा।

वहीं, पिछले दिन अमेरिका के अलास्का में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 मापी की गई है।

नई दिल्ली स्थित नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, तिब्बत के झियांग क्षेत्र में देर रात 1 बजकर 37 मिनट पर भूकंप का झटका महसूस किया गया।

भूकंप का केंद्र 33.19 डिग्री उत्तरी अशांक्ष तथा 86.81 डिग्री देशांतर में धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे था। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि आज सुबह चार बजकर सात मिनट पर न्यिमा क्षेत्र में महसूस किये गये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.6 मापी गयी।तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में गुरुवार को भूकंप के जोरदार झटके महसूस किये गये।

तिब्बत के झियांग क्षेत्र में 6.2 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया है। पड़ोसी देश हालांकि, अभी इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।