कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए वेंटिलेटर है जानलेवा, जाने यहाँ

कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण वाले गंभीर मरीजों के उपचार के लिए जहां दुनिया भर के देश अतिरिक्त वेंटिलेटरों की व्यवस्था करने में दिन रात लगे हुए हैं वहीं कुछ डॉक्टर वेंटिलेटर का इस्तेमाल करने से बच रहें हैं क्योंकि उन्हें लगता है इससे मरीजों को नुकसान पहुंच सकता है.

 

 

दरअसल कुछ हॉस्पिटल में संक्रमण के कारण वेंटिलेंटर पर बड़ी संख्या में मरीजों के मरने की घटनाएं सामने आई हैं, ऐसे में डॉक्टरों का मानना है कि वेंटिलेटर कुछ मरीजों को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

ऐसे मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा जाता है जिनके फेफडे काम करना बंद कर देते हैं, ऐसे में मरीज के गले में एक ट्यूब डाली जाती है और उसके जरिए ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है. इस तरह की गंभीर स्थिति में पहुंच चुके मरीजों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है.

कुछ चिकित्सकों का कहना है कि वे मरीजों को वेंटिलेटर पर रखने के बजाए अन्य उपायों को तरजीह दे रहे हैं. अमेरिकन लंग ऐसोसिएशन के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. अलबर्ट रिजो का कहना है कि अमेरिका में सामान्य से अधिक मृत्यु दर सामने आ रही है.