हल्दी के इस्तेमाल से मिलेगा ये बड़ा फायदा

मुंहासों को दूर करने में भी हल्दी कारगर है। मुंहासे की समस्या दूर करने के लिए चंदन, हल्दी और दूध का फेस पैक बनाएं। अब इसको चेहरे, गर्दन पर लगाएं। 15- 20 मिनट के बाद चेहरे ठंडे पाने से धो लें। 2-3 दिन तक लगातार इस लेप का इस्तेमाल करने से मुंहासे जड़ से दूर होंगे और कोई निशान भी नहीं रहेगा।

 

अगर प्रेग्नेंसी के बाद आपको स्ट्रेच मार्क्स हो गए हैं तो हल्दी का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। स्ट्रेच मार्क्स के निशानों को दूर करने के लिए हल्दी औषधी की तरह काम करती है।

इन निशानों से छुटकारा पाने के लिए हल्दी, केसर में नींबू का रस डालकर पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को स्ट्रेच मार्क्स वाली जगह पर 20 मिनट लगाने के बाद गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिनों तक लगातार ऐसा करने से स्ट्रेच मार्क्स के निशान दूर हो जाएंगे।

हल्दी का इस्तेमाल यूं तो भोजन में किया जाता है, लेकिन यह सेहत के लिए जितनी लाभकारी है, स्किन के लिए भी इसके फायदे उतने ही है। अगर आप बतौर फेस पैक इसका इस्तेमाल करती हैं तो इससे स्किन की कई समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है।