तुलसी के बीज का उपयोग करने से मिलता है ये बड़ा लाभ

घर के आंगन में रखकर कर तुलसी जी की पूजा की जाती है। साथ ही दवा के रूप में भी प्रयोग किया जाता है। यह एक औषधीय पौधा है। इसके पत्‍तों का सेवन बखूबी तरह से किया जाता है। दवा से लेकर किचन में छौंक लगाने तक किया जाता है।

कई सारी बीमारियों का निदान तुलसी के पत्‍तों में छिपा है। लेकिन तुलसी के पत्‍तों से अधिक बीज भी लाभदायक है। जी हां, बीज में प्रोटीन, फाइबर, और आयरन मुख्‍य रूप से पाया जाता है। लोग इसे सब्‍जा भी कहते हैं। तुलसी के पत्‍तों के तो कई लाभ जानते हैं लेकिन आज जानते हैं बीज के फायदे –

1.बीमारियों की छुट्टी – अगर आप डायरिया से पीड़ित है तो तुलसी के बीज का सेवन जरूर करें। इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आपको डायरिया से ठीक होने में मदद करेगा। साथ ही शरीर में आ रही सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं।

2. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं – तुलसी के बीज में मौजूद मुख्‍य रूप से फ्लेवोनोइड और फेनोलिक तत्‍व रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं। इसमें मौजूद तत्‍व अंदरूनी रूप से कोशिकाओं को मजबूत करते हैं। जिससे शरीर में मजबूती बनी रहती है।

3. दिल को रखें स्‍वस्‍थ – तुलसी के बीज कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद करते हैं। और शरीर में लिपिड स्‍तर को बढ़ाते हैं, जिससे दिल का खतरा कम हो जाता है। साथ ही स्‍ट्रेस और रक्‍तचाप को भी कम करने में मदद करता है।

4. सर्दी -खांसी में राहत – कुछ लोग जिन्हें मौसम बदलते ही सर्दी – जुकाम हो जाता है उन्‍हें तुलसी के बीज का सेवन जरूर करना चाहिए। इससे उन्‍हें काफी राहत मिलेगी। वहीं एंटीबायोटीक दवा से शरीर पर भी असर पड़ता है। इसलिए बीज का सेवन करें।

5. वजन कम करने में कारगर – तुलसी के बीज में कैलोरी की मात्रा कम हेाती है साथ ही बीज भारी होते हैं। इससे पेट भरा रहता है और अधिक भूख नहीं लगती है। ऐसे में तेजी से आपका वजन कम होने लगता है।

6. पाचन क्रिया करें मजबूत – इसमें मौजूद जिलेटिन युक्‍त परत आपकी पाचन शक्ति को मजबूत करती है। और फाइबर की मात्रा होने से पाचन शक्ति अच्‍छी होती है। इसलिए तुलसी के बीज फायदेमंद है।