अमेरिका ने अब इस देश से लिया पंगा, कहा बर्बाद कर…

आपको बता दें कि इसी वर्ष 2014 में इराक ने हावी होते आतंकवाद के खात्मे करने के लिए अमेरिकी फौज को अपनी जमीन सौंपी थी। लेकिन अब इराक को ये डर सताने लगा है .

 

 

कासिम की मौत उस पर भारी पड़ सकती है। वहीं दूसरी बात ये भी है कि वह कहीं न कहीं ईरान से अब किसी भी सूरत से दो-दो हाथ करने की स्थिति में नहीं है।

इसके लिए न तो उसके आर्थिक हालत अच्छे है और न ही उसकी आर्मी इत़नी बड़ी और ताकतवर है कि वह ईरान का मुकाबला कर सकें। ईरान से युद्ध में उलझाकर वह अपने ही पांव पर कु़ल्‍हाड़ी मारने का काम़ नहीं करेगा। खाड़ी युद्ध में वह इसका नतीजा बहुत करीब से देख चुका है।

US के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रम्प ने इराक को धमकी देते हुए कहा है कि, यदि US उनके देश से बाहर निकला तो बर्बाद हो जाओगे। बता दें कि ईरान के बाहुबली कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के बाद ईराक ने अमेरिकी फौज को देश से बाहर जाने की बात कही थी। इराक अब अपनी उस गलती पर पछताता कर रहा है, जो उसने 2014 में की थी।