केंद्र सरकार के आरोग्य सेतु एप को कांग्रेस के इस नेता ने बताया ‘चोरी से निगरानी रखने का जुगाड़’

कोरोना वायरस के लिए केंद्र सरकार के तरफ से लाए गए आरोग्य सेतु एप पर सवाल खड़े होने लगे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोग्य सेतु ऐप को चोरी से निगरानी रखने का जुगाड़ बताया है। जिसके बाद से ही भारतीय जनता पार्टी ने राहुल पर पलटवार कर दिया है.

उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए सूचना तकनीकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि रोज एक नया झूठ। केंद्रीय मंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, ‘श्रीमान गांधी, वक्त आ गया है कि आप अपना ट्वीट ऐसे लोगों को आउटसोर्स करना बंद कर दें, जिनको भारत की समझ ही नहीं है।’ उन्होंने कहा कि इस ऐप की दुनिया भी में सराहना की जा रही है जिसे सरकार ने कोरोना वायरस से लड़ाई में एक महत्वपूर्ण हथियार बताया है।