Friends and relatives of Kushwaha family who work as migrant workers walk along a road to return to their villages, during a 21-day nationwide lockdown to limit the spreading of coronavirus, in New Delhi, India, March 26, 2020. To match Special Report HEALTH-CORONAVIRUS/INDIA-MIGRANTS. REUTERS/Danish Siddiqui

महाराष्ट्र में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापस भेजने के लिए ये करने वाली है उद्धव सरकार

लॉकडाउन के दौरान अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की गृह वापसी के लिए राज्य सरकारें प्रयास कर रही है। इसी बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को मजदूरों को लेकर कहा कि फिलहाल ट्रेनें तो नहीं खुलेंगी यह निश्चित है, लेकिन मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है।

 

उन्होंने कहा, आज अक्षय तृतीया है लेकिन कोई उत्सव नहीं मनाया जा रहा, इसके लिए मैं सभी का आभारी हूं। मैं अपील करना चाहता हूं कि इस रमजान प्रार्थना करने के लिए बाहर मत जाओ। हर कोई पूछ रहा है कि भगवान कहाँ है। इन कठिन समय में हमारी सेवा करने वाले पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मचारी और अन्य सभी में ईश्वर है।