बाघ देखने पहुंची रवीना टंडन के साथ हुआ ऐसा, जानकर लोगो मे मचा हड़कंप

परिवार के साथ आगमन: रवीना टंडन के साथ उनके पति अनिल पठानी और उनकी बेटियां भी थी। रवीना टंडन ताला के पगडंडी रिसोर्ट मैं ठहरी हुई है।

रवीना टंडन की जिप्सी के चालक आशीष तिर्की और गाइड कामता यादव ने बताया कि रवीना टंडन एक दिन पहले ही बांधवगढ़ पहुंची थी और उन्होंने पहले दिन भी बाधवगढ़ में सफारी की थी। दो दिन में उन्हें अभी तक पांच बाघ दिखाई पड़े हैं।

गोपनीय था आगमन: रवीना टंडन का बांधवगढ़ आगमन पूरी तरह से गोपनीय था लेकिन ताला के रिफ्रेश सेंटर पहुंचने के बाद उनका आगमन सार्वजनिक हो गया और लोगों को उनके यहां होने की जानकारी लग गई रिफ्रेश सेंटर में जब वे जिप्सी से उतरी तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और ऑटोग्राफ मांगने लगे लेकिन कुछ क्षण के लिए यहां रुकने के बाद रवीना टंडन अपनी जिप्सी से वापस जंगल निकल गई। हालांकि इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें 5 बाघ देखने को मिले हैं।

विश्व विख्यात बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री रवीना टंडन अपने परिवार के साथ बाघ देखने पहुंची हुई हैं। 2 दिन की सफारी में उन्हें अभी तक 5 बाघ दिखाई दिए हैं।