पाकिस्तान में मचा दहशत का माहौल, नेताओ का हुआ ये हाल

उल्लेखनीय है कि पाक विगत चार साल में दो बार भारत का पराक्रम देख चुका है। 2016 में सर्जिकल हड़ताल व 2019 में पाक के भीतर घुसकर बालाकोट में आतंकवादी शिविरों की तबाही पाक अभी तक भूला नहीं है।

दरअसल, पाक के विदेश मंत्री शाह मेहमूद कुरैशी ने बोला कि हिंदुस्तान चाइना के साथ चल रहे टकराव से विपक्षी दलों का ध्यान हटाने के लिए पाक पर हमले का षड्यंत्र रच रहा है।

इस साल सेना ने कश्मीर में 100 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है। पाक के भेजे आतंकवादी कमांडर एक-एक करके मारे जा रहे हैं। पाक आतंकवादियों की घुसपैठ करवाने के लिए बार-बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया जा रहा है। हिंदुस्तान ने उसे LoC पर ऐसा मुहंतोड़ जवाब दिया है कि पाक जनवरी से लेकर अभी तक पाक 2050 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन कर चुका है।

चीन के विरूद्ध हिंदुस्तान का पराक्रम देख कर पाक (Pakistan) में आज कल दहशत का माहौल है। पाक को लग रहा है कि हिंदुस्तान उस पर हमला कर देगा, यही वजह है कि उसे भय लग रहा है।

जिस भय को इमरान खान एक से अधिक बार अपने सारे देश के सामने कैमरे पर दिखा चुके हैं। अब वही दहशत पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान में भी नज़र आई है।