PHOENIX, AZ - JUNE 10: Didier Drogba #11 of Phoenix Rising FC dribbles the ball during warm ups prior to the game against the Vancouver Whitecaps II at Phoenix Rising Soccer Complex on June 10, 2017 in Phoenix, Arizona. (Photo by Jennifer Stewart/Getty Images)

फुटबॉल क्लब चेल्सी के इस खिलाडी ने कोरोना संकट के बीच उठाया ये बड़ा कदम…

फुटबॉल क्लब चेल्सी के पूर्व फारवर्ड दिदियेर द्रोग्बा ने कहा है कि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वह आइवरी कोस्ट के अपने अस्पताल की सेवाएं देना चाहते हैंकरियर के दौरान द्रोग्बा ने इंग्लैंड के क्लब चेल्सी के साथ चैंपियन्स लीग का खिताब भी जीता था.

 

इस अस्पताल को तैयार कर रहे ‘द्रोग्बा फाउंडेशन’ की निदेशक मरियम ब्रेका ने कहा, ”यह सरकार  पर निर्भर करता है कि इसे स्वीकृति दे और कामकाज के लिए शुरु करे.” आइवरी कोस्ट में अब तक कोरोना संक्रमण के 533 मामले सामने आए हैं.

वहीं शहर की क्षेत्रीय परिषद के प्रमुख विन्सेंट तोह बी ने कहा, ”इस तोहफे के लिए हम द्रोग्बा को धन्यवाद देते हैं और इसे सेवाभावना का कार्य मानते हैं.” अतेकूबे जिले का यह अस्पताल अभी काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं है पर संकट के समय इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.