सोशल मीडिया पर पति के नाम का ये टैटू दिखाना इस एक्ट्रेस को पड़ा भारी, लोग बोले…

राखी सावंत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज और फनी वीडियो शेयर करती रहती हैं, लेकिन कई बार उन्हें ट्रोलर्स का सामना करना पड़ता है।

एक्ट्रेस ने जो फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है, इसमें उनके पति के नाम के टैटू की जगह किसी और शख्स के नाम का टैटू दिखाई दे रहा है। उनके पति का नाम रितेश है जबकि टैटू में हितेश दिखाई दे रहा है।

एक एंटरटेनमेंट पोर्टल से राखी ने बातचीत करते हुए बताया कि अरे वो रितेश ही लिखा है। आधा R उनके कपड़ों में छुप गया है, तो देखने में लग रहा है कि ये H लिखा हुआ है।