तालिबान ने ही पाकिस्तान को दिया ये बड़ा झटका , इमरान सरकार को कहा ऐसा…

तालिबान के एक प्रवक्ता ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘कठपुतली बताया है, जिन्हें ‘पाकिस्तान के लोगों ने नहीं चुना है’. फ्राइडे टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता ने एक साक्षात्कार में पाकिस्तान से अफगानिस्तान के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने को कहा है.

तालिबान के प्रवक्ता के हवाले से नया दौर मीडिया ने ट्वीट किया, ‘इमरान खान को ‘चयनित’ ‘कठपुतली’ भी कहा जाता है. हम नहीं चाहते कि कोई हमारे मामलों में हस्तक्षेप करे, जैसे हम दूसरे देशों के मामलों में नहीं करते हैं.’

इससे पहले बुधवार को एक इंटरव्यू में इमरान खान ने कहा था कि अफगानिस्तान ‘कठपुतली’ सरकार के साथ नहीं टिक सकता. फ्राइडे टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि खान को जवाब देते हुए तालिबान के प्रवक्ता ने साक्षात्कार में कहा, ‘आप इमरान खान के बारे में बात कर रहे हैं कि वह अफगानिस्तान में एक समावेशी सरकार चाहते हैं? पाकिस्तान खुद गहरे संकट में है कई कठिनाइयों का सामना कर रहा है. इमरान खान खुद चुने नहीं गए हैं. वह पाकिस्तानी राष्ट्र की सहमति से प्रधानमंत्री नहीं बने हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘पाकिस्तान में लोग कह रहे हैं कि वर्तमान सरकार पाकिस्तानी सेना की कठपुतली है. पाकिस्तान की बड़ी छोटी जातियों को समग्र मौलिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. पाकिस्तान की सभी जातियां मौजूदा सरकार से खुश नहीं हैं. इसलिए वे इसे सेना की कठपुतली सरकार कहते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘ काफी हद तक, वे सही हैं, क्योंकि यह एक वास्तविकता है. फिर भी एक अफगान के रूप में मुझे इमरान खान को कठपुतली कहने का कोई अधिकार नहीं है.’ रिपोर्ट के अनुसार, प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘मैं उनके सरकारी मामलों में हस्तक्षेप करना शुरू कर दूं या यह कहना शुरू कर दूं कि मुझे यह पाकिस्तानी सरकार पसंद नहीं है.

वही हम दूसरों से चाहते हैं, यह कहना बंद कर दें कि वे इस अफगान सरकार को पसंद नहीं करते हैं एक समावेशी सरकार चाहते हैं.’ प्रवक्ता ने कहा, ‘हमारी सरकार की व्यवस्था के बारे में किसी को कुछ नहीं कहना चाहिए कि यह मुल्ला की सरकार है या चरमपंथी सरकार है या पगड़ी पहने लोगों की सरकार है.’ प्रवक्ता ने कहा कि तालिबान अपनी सरकार प्रणाली में किसी भी विदेशी हस्तक्षेप को स्वीकार नहीं करते.