कोरोना की चपेट में आए साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी , जाने कैसी है तबीयत

साउथ के सुपरस्टार एक्टर चिरंजीवी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। चिरंजीवी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए फैंस को इस बारे में जानकारी दी है।

चिरंजीवी ने लिखा, ‘डियर ऑल, सभी एहतियातों के बावजूद मुझे कल रात हल्के लक्षणों के साथ कोविड पॉजिटिव पाया गया है। मैंने खुद को घर में ही क्वारंटीन कर लिया है। पिछले कुछ दिनों में मुझसे संपर्क में आए लोगों से अपील है कि वो अपना कोविड टेस्ट करवा लें। जल्द ही फिर एक बार आप लोगों से मिलने को बेताब हूं।’

चिरंजीवी के ट्वीट करते ही उनके फैंस में फिक्र का माहौल बन गया। एक यूजर ने लिखा- जल्दी ठीक हो जाइए बॉस। एक अन्य व्यक्ति ने लिखा- अपना ख्याल रखिए। इस कोविड ने तंग कर दिया है। सैकड़ों फैंस के अलावा खुद जूनियर एनटीआर ने भी चिरंजीवी की फिक्र करते हुए लिखा- आप जल्दी ठीक हो जाइए सर। उम्मीद है जल्द ही आप बेहतर महसूस करेंगे।