सऊदी अरब में अचानक हुआ ये, भारी संख्या में नजर आए…

सऊदी अर्ब की फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (SFDA) ने सऊदी की राजधानी रियाद में दो बिना लाइसेंस वाले गोदामों से स्टॉक में रखे गए 51,900 मेडिकल पैकेट जब्त किए हैं।

 

पुलिस ने सुचना मिलने के बाद एक जांच अभियान चलाया जिसके तहत गोदामों से मेडिकल पैकेट्स जब्त किये हैं। फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (SFDA) ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से बताया है।

फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (SFDA) ने बताया की “एजेंसी के मालिकों को उनके खिलाफ कानूनी प्रक्रियाओं को पूरा करने के लिए बुलाया गया है।” साथ ही सभी से अवैध तरीके से रखे गए पैकेट्स के बारे में पूछताछ भी की जाएगी।

एक रिपोर्ट के मुताबिक इस हफ्ते में फूड एंड ड्रग अथॉरिटी (SFDA) ने वैध तरीके से रखे गए करीब 300,000 उत्पादों को जब्त किया है और उनकों रखने वालों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया अपनाई गई।

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आज मेडिकल के अवैध सामान के एक बड़े खेप को जब्त किया गया है। जब्त किये गए सभी मेडिकल सामान के पैकेट एक गोदाम में रखे हुए थे। रियाद पुलिस ने कड़ी कार्यवाई करते हुए एक जांच अभियान के तहत गोदाम में रखे मेडिक सामान के पैकेट्स को जब्त कर लिया है।