प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति के बिना ही सीएए के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन शुरू, अब हो सकता है ये…

राष्ट्रीय राजधानी के मंडी हाउस इलाके में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ जामिया के छात्रों का प्रदर्शन शुरू हो गया है. यह प्रदर्शनकारी संसद तक मार्च करना चाहते हैं.

छात्रों के अतिरिक्त आम लोग भी प्रदर्शन कर रहे हैं. इस आह्वान के मद्देनजर सोमवार की सुबह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार संसद में बजट सत्र चलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन मार्च के लिए अनुमति देने से इनकार कर दिया था. अधिकारी ने कहा, ” हमने मंडी हाउस इलाके में प्रदर्शन की कोई अनुमति नहीं दी है.

अगर वे प्रदर्शन करना चाहते हैं, तो जंतर-मंतर जायें, जो कि प्रदर्शनों के लिए निर्दिष्ट स्थान है. यातायात बाधित करने और कानून एवं व्यवस्था बिगाड़ने पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. ‘