इस देश में लगे भूकंप के जोरदार झटके, घर छोडकर भागे लोग

बताते चलें कि पिछले एक महीने में पूर्वोत्तर के कई राज्यों में कई बार भूंकप आ चुके हैं। खबर एजेंसी पीटीआइ के अनुसार अफसरों ने सूचना दी कि 18 जून से अब तक 4 शहर – चंपई, सिटुआल, सियाहा व सेरशिप में कम से कम 22 बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिनकी तीव्रता 4.2 से 5.5 के बीच रही।

 

बता दें कि यहां पर पहली बार भूंकप के झटके नहीं ​महसूस किए गए है। बीते एक माह के अंदर यहां पर कई बार भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

ऐसे में म्यांमार की बार्डर से सटे मिजोरम के चंपई शहर में लोग घर से बाहर टेंट में रात्रि गुजार रहे हैं। लोगों में भूकंप को लेकर बहुत ज्यादा दहशत बनी हुई है।

मिजोरम में आज प्रातः काल एक फिर से भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए हैं। चंपई शहर में आज प्रातह 11.16 मिनट पर इन झटकों का अहसास किया गया हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने इसकी सूचना दी।