कोरोना संकट के बीच दिल्ली में महसूस हुए भूकंप के जोरदार झटके, लोगो में मचा दहशत का माहौल

कोरोना वायरस के कहर के बीच देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि 11 बजकर 28 मिनट पर आए भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था।

दिल्ली में लागू लॉकडाउन के दौरान यह चौथी बार है जब भूकंप के झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 2.2 मापी गई है। भूकंप का केंद्र उत्तरी दिल्ली के पीतमपुरा में था।

11 बजकर 28 मिनट पर यह भूकंप आठ किलोमीटर की गहराई में आया। आपको बता दें कि इससे पहले 10 मई को दिल्ली में 3.5 रिक्टर स्केल की तीव्रता वाला भूकंप आया था।