अब इस राज्य में होगी शराब की होम डिलीवरी, सुबह 9 बजे से दोपहर…

शराब की होम डिलिवरी के अनाउंसमेंट के आदेश को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। हिंदू तख्त के संचालक और जूना अखाड़ा के जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज ने पंजाब सरकार के इस आदेश की कड़ी निंदा करते हुए कहा है .

 

सरकार के इस आदेश से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। साथ ही ऐसे आदेश देने वाले डीसी को बर्खास्त करने की मांग की गई है। वहीं आम आदमी पार्टी ने भी कैप्टन सरकार पर निशाना साधा है।

दरअसल, आज से खुलने जा रही शराब की दुकानों और शराब की होम डिलीवरी को लेकर स्थानीय डीसी ने तमाम धार्मिक स्थलों को चिट्ठी लिखकर आदेश दिया था .

वो अपने गुरुद्वारों और अन्य धार्मिक स्थलों के लाउडस्पीकर से गांवों में अनाउंसमेंट करें कि शराब की दुकानें खुलने जा रही हैं और इस दौरान शराब की डिलीवरी भी घर-घर की जाएगी।

पंजाब में जारी कर्फ्यू के दौरान दुकानें खोलने के समय में बदलाव किया गया है। अब सुबह सात बजे से दोपहर 3 बजे तक दुकानें खुल सकेंगी।

हालांकि बैंकों के कामकाज का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। पहले शराब की दुकान सुबह 9 बजे से एक बजे तक खुलनी थी, लेकिन अब शराब की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 3 बजे तक खुलेगी।

इसके अलावा आज से पंजाब में शराब की होम डिलीवरी भी शुरू हो गई है। ये होम डिलिवरी दोपहर एक बजे से शाम 6 बजे तक ही होगी।