इस राज्य के सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर किया बड़ा दावा, कहा:’सितंबर तक रहेगा असर’

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने के बारे में कहा कि सितंबर तक इसकी निजात मिलने की संभावना नहीं दिख रही. उन्होंने एक्सपर्ट्स की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत में 15 सितंबर तक कोविड-19  का असर 58 फीसदी लोगों तक पहुंच सकता है.

वहीं, पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लॉकडाउन की वजह से वैट कलेक्शन, एक्साइज ड्यूटी, जीएसटी सर्विसेज, पैसेंजर टैक्स, स्टाम्प ड्यूटी, बिजली विभाग वगैरह में हो रहे नुकसान की चर्चा की. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद इन सबको पटरी पर लाने में थोड़ा वक्त लगेगा.

कोविड-19 के खिलाफ जंग के मुद्दे पर विचार के लिए मंगलवार को बुलाई सभी राजनैतिक दलों की वीडियो कॉन्फ्रेंस से बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया मुश्किल दौर से गुजर रहा है. अपने देश या पंजाब प्रदेश की स्थिति भी अलग नहीं है. लॉकडाउन और सोशल डिसटेंसिंग से अब तक महामारी के फैलाव को रोकने में मदद मिली है