लॉकडाउन में बर्थडे पर ऐसे बनाए स्वादिष्ट केक, यहाँ देखे इसकी सरल विधि

ग्लकोज बिस्किट – 6 पैकेट्स

चॉकलेट बिस्किट – एक पैकेट

दूध

हर्शीज चॉकलेट सिरप

बिस्किट केक विधी

– इसे बनाने के लिए सबसे पहले पाउडर सभी बिस्किट अच्छे से पीस लें।
– इसके बाद दूध को उबाल लें और उसे ठंडा होने दें।

– फिर उबले हुए दूध में बिस्कुट का पाउडर मिलाएं।

– बिस्कुट पाउडर और दूध को अच्छे से मिला ले और उसका स्मूथ बैटर बनाएं।

– फिर इस बैटर में हर्शे का चॉकलेट सिरप डालें और दोबारा मिक्स करें।

– पैन में बटर लगाएं।

– फिर पैन में बिस्कुट का बैटर ट्रांसफर करें।

– 6 से 7 मिनट के लिए बैटर को माइक्रो करें।

– इसके बाद केक में चाकू डालकर देखें कि केक बन गया है या नहीं अगर बैटर चाकू पर न चिपके तो इसका मतलब है आपका केक तैयार हो चुका है।