इन देशको में शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर , मची तबाही…

फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से पिछले 24 घंटो के दौरान 523 लोगों की मौत हुई है और 33,417 लोग संक्रमित हुए हैं। फ्रांस में अब तक कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 35,541 और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,98,695 हो गया है।

 

मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि महामारी की स्थिति के अनियंत्रित होने के बाद सरकार इसे नियंत्रण में लाने के लिए ‘कठिन निर्णयों’ को लेने पर मजबूर हो गई है। फ्रांस की डेटा वेबसाइट के अनुसार वर्तमान में कोविड-19 के 18,978 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है जिनमें से 2,918 की हालत गंभीर है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।

राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए नये कदमों को लेकर बुधवार शाम राष्ट्र को संबोधित करेंगे। श्री मैक्रॉन के कार्यालय ने यह जानकारी दी है।

यूरोपीय देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने सबसे अधिक जर्मनी और फ्रांस में तबाही मचाई हुई है। दुनिया में कोरोना के मामले 4.37 करोड़ के पार हो चुक हैं जबकि अब तक 11.64 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में पिछले 24 घंटों के दौरान वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के 11,409 नए मामलों की पुष्टि के बाद देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 449,275 हो गई।

रोग नियंत्रण और रोकथाम के लिए संघीय सरकारी एजेंसी RKI के अनुसार देश में शनिवार को रिकॉडर् 14,714 मामले सामने आये थे और इसी दिन देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या दस हजार के पार हो गई थी।

पिछले सात दिनों में प्रति 100,000 निवासियों में संक्रमण की संख्या बढ़कर 80.9 हो गई। एजेंसी के अनुसार लोगों के आपस में ज्यादा मिलने से कोरोना के मामलों में वृद्धि देखि जा रही हैं। एजेंसी ने जरुरी न होने पर एक-दूसरे से न मिलने की अपील भी की हैं।