कोरोना की दूसरी लहर ने मचाया हाहाकर, अब तक इतने लोगो की जा चुकी जान

मिली जानकारी के अनुसार 3,754 और लोगों की संक्रमण की वजह से मौत होने के उपरांत कुल मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,46,116 हो चुका है। देश में उपचाराधीन मामलों का आंकड़ा बढ़कर 37,45,237 हो गई, जो संक्रमण के कुल केसों का 16।53 फीसद है.

जबकि संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर 82।39 फीसद है। जंहा अब तक 1,86,71,222 लोग संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं, जबकि मृत्युदर 1।09 फीसद है।

इंडिया में कोरोना वायरस के मामले पिछले वर्ष 7 अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार हो चुका था। जिसके उपरांत संक्रमण के केस 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के ऊपर जा पंहुचा।

कोविड से होने वाली मौतें भी दूसरी लहर में अधिक तेजी से हो रही हैं। दूसरी लहर के बीच सिर्फ 70 दिनों में 88,959 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि पहली लहर में लगभग इतना ही आंकड़ा पहुंचने में 195 दिनों का वक़्त लगा था।

जंहा इस बात का पता चला है कि निरंतर चार दिन कोविड के संक्रमण के चार लाख से अधिक नए केस सामने आने के उपरांत इंडिया में सोमवार को एक दिन में कोरोना के 3,66,161 केस सामने आए और इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,26,62,575 हो गए हैं।

देशभर में कोरोना की सेकंड वेव ने हाहाकार मचा रखा है। फिर चाहे कोविड संक्रमण के मामले हो या कोविड के कारण से होने वाली मौतें, दोनों दूसरी लहर में अधिक देखने को मिल रही हैं।

पहली लहर की बात की जाए तो 296 दिनों में देश के अंदर कोविड के कुल 1।02 करोड़ केस देखने को मिले थे। जबकि दूसरी लहर के दौरान सिर्फ 70 दिनों में कोविड के 1।15 करोड़ केस सामने आ गए हैं।