संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही जेएनयू और कश्मीर के मुद्दे पर हंगामे

संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्यसभा की कार्यवाही जेएनयू और कश्मीर के मुद्दे पर हंगामे के बाद दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। वहीं लोकसभा में कांग्रेस ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी की एसपीसी सुरक्षा वापस लेने पर विरोध जताया। उधर, राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के मार्शलों की नई वर्दी की समीक्षा के आदेश दिए।

लोकसभा में किसानों की आय, कश्मीर में नेताओं की हिरासत और जेएनयू के मुद्दे पर हंगामा हुआ। विपक्ष ने किसानों की आय को लेकर लोकसभा में तानाशाही बंद करो के नारे लगाए। वहीं केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री पुरुषोत्तम रुपाला अब अपना जवाब दे रहे हैं।

वहीं राज्यसभा में सीपीआई सांसद बिनॉय विस्वान के कार्य स्थगन प्रस्ताव को सभापति वेंकैया नायडू ने खारिज कर दिया। इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। विस्वान जेएनयू मामले में नोटिस दिया था।