सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में देखने को मिली बढ़त

सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार लगातार दूसरे दिन बढ़त पर खुला। आज सुबह 9.16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स की शुरुआत 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 298.34 अंक ऊपर 32041.42 के स्तर पर हुई। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.98 फीसदी की तेजी के साथ 91.25 अंक ऊपर 9373.55 के स्तर पर खुला। 

घरेलू शेयर बाजार की शुरूआत तेजी के साथ हुई। सेंसेक्स 32000 के ऊपर खुला और निफ्टी की भी शुरुआत 9300 के ऊपर हुई लेकिन बिकवाली के दबाव में जल्द ही दोनों संवेदी सूचकांक फिसल गए। सेंसेक्स और निफ्टी में लाल निशान के साथ कारोबार चल रहा था।

सत्र के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 358.83 अंकों की बढ़त के साथ 32101.91 पर खुला और 32164.65 तक उछला। मगर बाद में फिसलकर 31700.51 पर आ गया।