आपको मालामाल बना देगी आरबीआई की यह योजना, 6 महीने में आएगा …

आरबीआई के इस बॉन्‍ड पर छमाही आधार पर ब्‍याज का भुगतान किया जाता है। इसका पहला भुगतान 1 जनवरी 2021 को होगा। ब्‍याज दरें हर छह महीने में तय की जाती हैं। ब्‍याज दरों में पहला बदलाव 1 जनवरी 2021 को किया जाएगा। अभी किए गए निवेश पर आपको 1 जनवरी 2021 को 7.15 फीसदी ब्‍याज प्राप्‍त होगा। आरबीआई के 7.75 फीसदी फिक्‍स्‍ड इंटरेस्‍ट रेट बॉन्‍ड्स की तरह फ्लोटिंग रेट सेविंग्‍स बॉन्‍ड्स के लिए मैच्‍योरिटी के समय Cumulative Interest हासिल करने का कोई विकल्प नहीं है।

कोई भी भारतीय नागरिक अभिभावक के तौर पर नाबालिग के नाम से भी बॉन्‍ड्स में निवेश कर सकता है। आप संयुक्‍त तौर पर भी बॉन्‍ड्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरबीआई के इस बॉन्‍ड में भारतीय नागरिक कम से कम 1,000 रुपए से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। इसमें निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इस बॉन्‍ड में निवेश का लॉक-इन पीरियड 7 साल का है यानि आप इस अवधि तक पैसा नहीं निकाल सकते हैं।

केंद्रीय बैंक ने 7.75 फीसदी फिक्‍स्‍ड इंटरेस्‍ट रेट वाले बॉन्‍ड्स को बंद करने के बाद फ्लोटिंग रेट सेविंग्‍स बॉन्‍ड्स पेश किया है। इसमें निवेश पर 7.15 फीसदी का गारंटीड रिटर्न मिलेगा। इसमें कोई भी व्‍यक्ति निवेश कर सकता है। फ्लोटिंग रेट सेविंग्‍स बॉन्‍ड्स में भारतीय मूल के विदेश में रहने वाले लोग या एनआरआई (NRI) निवेश नहीं कर सकते हैं।

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया पर चौतरफा मार की है। एक तरफ हर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आने का सिलसिला थम नहीं रहा है तो दूसरी ओर मजबूत से मजबूत अर्थव्‍यवस्‍थाओं की हालत भी खराब हो गई है।

भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को बचाने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ब्‍याज दरों में लगातार कमी कर रहा है। फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट्स (FD) जैसे पारंपरिक निवेश विकल्‍पों से मुनाफा लगातार घटता जा रहा है। वरिष्‍ठ नागरिकों (Senior Citizens) के लिए निवेश के विकल्‍प सीमित हो गए हैं।

कोरोना संकट के बीच बने खराब माहौल के बीच आरबीआई का फ्लोटिंग रेट सेविंग्‍स बॉन्‍ड्स उन लोगों के लिए सुरक्षित निवेश विकल्‍प साबित हो सकता है, जो नियमित आय चाहते हैं।

फ्लोटिंग रेट सेविंग्‍स बॉन्‍ड्स में इनकम टैक्‍स छूट के लाभ की बात की जाए तो आपको कोई फायदा नहीं होगा। ये बॉन्‍ड से होने वाली आय पूरी तरह से Taxable होगी। इन बॉन्‍ड्स के ब्‍याज से होने वाली आय पर निवेशक को पूरा टैक्‍स भरना होगा।

ब्‍याज आय पर टीडीएस (TDS) भी काटा जाएगा। आप इन बॉन्‍ड्स के लिए किसी भी सरकारी बैंक या आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक जैसे बड़े प्राइवेट बैंकों के जरिये आवेदन कर सकते हैं। इन बॉन्‍ड्स के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीकों से आवेदन कर सकते हैं। इन बॉन्‍ड्स में 20,000 रुपए तक नकद निवेश किया जा सकता है। आरबीआई के बॉन्‍ड्स के लिए आवेदन करते समय आपको अपनी बैंक अकाउंट डिटेल्‍स देनी होंगी ताकि ब्‍याज सीधे आपके खाते में ट्रांसफर की जा सके।