बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दागे गए रॉकेट, जानिए शुरू हो सकता ये…

हालांकि कादिमी से मुलाकात के बाद बाइडेन ने इस बात को दोहराया था कि अमेरिका इराकी सेना को ट्रेनिंग और सुझाव देना जारी रखेगा। गौरतलब है कि फिलहाल इराक में अमेरिका के तकरीबन 2500 सैनिक मौजूद हैं।

जो अमेरिका के कॉम्बैट मिशन का हिस्सा हैं। अमेरिकी ट्रूप इराक में आईएस के लड़ाकों को खत्म करने में मदद के लिए इराक पहुंचा था। बता दें कि इससे पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान से भी अपनी सेना को वापस बुलाने का ऐलान कर दिया था।

इराक की राजधानी बगदाद में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास एक बार फिर से रॉकेट दागे गए हैं। बड़ी बात यह है कि अमेरिकी दूतावास को हमला ऐसे समय बनाया गया जब अमेरिका की ओर से मिडल ईस्ट मिशन को 2021 के अंत तक खत्म करने का ऐलान किया गया है।

अमेरिका के इस ऐलान के अगले ही दिन बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास के पास राकेट दागे गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल कादिमी से व्हाइट हाउस में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद ही यह ऐलान किया गया था कि इस साल के अंद तक अमेरिका अपने मिडल ईस्ट कॉम्बैट मिशन को खत्म कर देगा।