चावल के आटे का फेस पैक आपकी स्किन को बनाएगा और भी गोरा, ऐसे बनाए

अगर समय क साथ आपकी स्कीन निखार खोतीजा रही है  आप अपना खोया निखार वापस पाना चाहते है तो जाने किखूबसूरत  बेदाग स्किन के लिए न सिर्फ हेल्दीलाइफस्टाइलऔर हेल्दी खान-पान की आवश्यकता है बल्कि स्किन की देखभाल के लिए कुछ ज्यादा नुस्खों की भी आवश्यकता होती है. हालांकि बाजार में कई प्रॉडक्ट उपलब्ध हैं जो स्किन से दाग-धब्बे हटाने  गोरी रंगत देने का दावा करते हैं, लेकिन वे इतने अच्छा नहीं जितने कि घरेलू नुस्खे. गोरी रंगत के लिएचावल के आटे का फेस पैकएकदम परफेक्ट है. लेकिन इस फेस पैक को कैसे बनाना  लगाना है, यह भी जानना बेहद महत्वपूर्ण है.आइए आपको बताते हैं चावल के आटे का फेस पैक कैसे बनाना है:

किचन में मिलने वाले सरल सामग्री चावल  कच्चे दूध से फेस बनाया जा सकता हैचावल का फेस पैक बनाने के लिए 4 चम्मच चावल लें  उन्हें 3-4 घंटे के लिए भिगो दें  फिर उन्हें 4-5 चम्मच कच्चा दूध डालकर दरदरा पीस लें. अब इसे सारे चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं  1 घंटे के लिए चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें. हल्के हाथों से चेहरे को मलें  फिर ठंडे पानी से धो दें. इस फेस पैक को सप्ताह में कम से कम 3 दिन लगाएं. कुछ ही दिनों में प्रभाव दिखना प्रारम्भ हो जाएगा.

कुछ स्पेशल दिखाना है तो चावल निम्बू  शहद का फेस पैक बनाये. चावल का आटा डेड स्किन को भी निकालने में मदद करता है. इसके लिए 4 चम्मच चावल भिगोकर दरदरा पीस लें  फिर उसमें थोड़ा सा शहद  नींबू मिला लें. अब चेहरे पर लगाएं  एक घंटे बाद ठंडे पानी से चेहरा धो दें. इससे चेहरे पर उपस्थित मृत स्कीन निकल जाएगी  वह रिफ्रेशिंग  यंग दिखने लगेगी.

अब बारी है सबसे सरल फेसपैक की चावल का आटा  दही.चावल में अमीनो ऐसिड  विटमिन्स होते हैं जो स्किन के लिए वाइटनिंग एजेंट का कार्य करते हैं  उसे गंदगी से भी बचाते हैं. गोरी रंगत पाने के लिए चावल दरदरे पीसकर उसमें शहद  3 चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह फेंट लें  फिर चेहरे पर लगाएं. आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें  फिर हल्के हाथों से रगड़ें. 5 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.