सोने-चांदी की कीमतों में देखने को मिली भारी गिरावट, यहाँ जानिये आज का रेट

सोने-चांदी की कीमतों में को बड़ा बदलाव देखने को मिला। लॉकडाउन 3.0 के बीच आज सोने के रेट में भारी गिरावट देखी गई। 24 कैरेट सोने का भाव शुक्रवार के मुकाबले  सुबह 368 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 45924 पर आ गया, लेकिन दोपहर तक सोने की चमक और फीकी पड़ गई।

बता दें लॉकडाउन के कारण सर्राफा बाजार बंद हैं। इस वजह से भले ही आम आदमी सोने की खरीददारी नहीं कर रहा, इसके बावजूद गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। वहीं अगर हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 की बात करें तो इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है।