कोरोना को रोकने के लिए उत्तराखंड में तेजी से शुरू हुआ ये, 45 से 59 साल के लोगो को…

राज्य में आज कोविड टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कुल 284 केन्द्रों पर 17642 लोगों को टीका लगाया गया। जिसमें 60 साल से अधिक आयु के 13628 और 45-59 साल के 1469 लोगों को पहले चरण का वैक्सीनेसन किया गया।

वहीं हेल्थ वर्कर 662 और 1883 लोगों को टीका लगाया गया। देहरादून के 69 केन्द्रों पर 2905 और 45-59 साल के 194 लोगों को टीका लगाया गया।

सबसे ज्यादा मामले हरिद्वार जिले में 71, देहरादून में 63, नैनीताल में 22, ऊधमसिंह नगर में 14, अल्मोड़ा में एक, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और टिहरी में आठ-आठ और पिथौरागढ़ में पांच संक्रमित मिले हैं, जबकि चार जिलें बागेश्वर, चमोली, चंपावत और उत्तरकाशी में एक भी नया मामला नहीं ​आया।

राज्य में आज तीन महीने बाद एक दिन में सबसे ज्यादा दो सौ कोरोना संक्रमित मिले हैं। हालांकि संक्रमित मरीजों की मौत के मामले थमे हैं। आज एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है।

अभी तक प्रदेश में 1706 (1.73 दर) मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं 10 हजार 608 लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया है, जिनकी गुरुवार को रिपोर्ट आएगी।

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 98880 हो गई है। प्रदेश में 1115 सक्रिय मरीज हैं। वहीं आज 49 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए। इन्हें मिलाकर 94634 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से 11 हजार 848 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत परिवार के चार सदस्य भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। बता दें कि हाल ही में उन्होंने कोरोना की पहली डोज लगवाई थी।

कोविड-19 का प्रकोप फिर से बढ़ने लगा है। बुधवार को राज्य के 09 जिलों में 200 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 1100 पहुंच गई है।

हालांकि पिछले 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 98 हजार 880 के पार पहुंच चकी है। वहीं कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण के तहत कुल 284 केन्द्रों पर 17642 लोगों को टीका लगाया गया। बता दें कि उत्तराखंड सरकार टीकाकरण को बहुत ज्यादा बढ़ावा दे रही है। जिससे कोरोना पर लगाम लगेगी।