इस देश में लगे भूकंप के ताबड़तोड़ झटके, कांपने लगे मकान

भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई पर था। साथ ही यूएसजीएस ने कहा कि यह बेंगकुलू शहर से 144 किलोमीटर पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में सुमात्रा द्वीप पर बेंगकुलु प्रांत में केंद्रित था।

 

इससे पहले 19 अगस्त को भी पश्चिमी इंडोनेशिया में भूकंप के शक्तिशाली झटके कई बार महसूस किए गए थे। रिएक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है।

भूकंप के झटकों के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। डरे-सहमे लोग घरों से भागने लगे। हालांकि, इस प्राकृतिक आपदा में किसी के हताहत होने या नुकसान की तत्काल कोई खबर नहीं है।

इंडोनेशिया में इससे पहले भी कई बार भूकंप के जोरदार झटकों ने लोगों का थर्रा दिया है। ऐसे में 6.9 तीव्रता से आए इस भूंकप से लोगों में डर का माहौल बना हुआ है, घरों से बाहर अपने परिवारों के लेकर लोग सुरक्षित स्थानों की तरफ भाग रहे।

भूकंप के ताबड़तोड़ झटकों ने दुनियाभर के वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। ऐसे में शुक्रवार को इंडोनेशिया के बांदा सागर में भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को हिला के रख दिया।

इस भूकंप की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 6.9 नापी गई। भूकंप की जानकारी यूरोपीय भूमध्यसागरीय विज्ञान केंद्र (EMSC) ने दी। इसकी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप 640 किमी (398 मील) की गहराई पर था, जिसने पहले 6.6 की तीव्रता का अनुमान लगाया था।