गुजरात जाइंटस ने शानदार वापसी के साथ पंजाब पैंथर्स को फाइनल में 4-3 से हराया

अमित पंघाल की कप्तानी वाली गुजरात जाइंटस ने शानदार वापसी के साथ पंजाब पैंथर्स को फाइनल में 4-3 से हराकर पहली बिग बाउट भारतीय बॉक्सिंग लीग का खिताब जीत लिया. दर्शना दूत (51 भारवर्ग), अब्दुल मलिक (57 भारवर्ग) ने पैंथर्स को 2-0 से आगे किया.

आशीष कुलहेरिया (69 भारवर्ग)  पंघाल (52 भारवर्ग) ने गुजरात को बराबरी दिला दी. उसके बाद सोनिया लाठेर ने स्त्रियों के 60 भारवर्ग में महान सरिता देवी को बंटे हुए फैसला में पराजित कर पैंथर्स को खिताब के करीब पहुंचा दिया था. मगर स्काटलैंड के फोरेस्ट ने जीत के साथ जाइंटस को फिर बराबरी दिला दी  आशीष कुमार ने 75 भारवर्ग में यशपाल को हराकर गुजरात को विजेता बना दिया.