ड्रैगन के बढ़ते दुस्‍साहस के खिलाफ ये बड़ा कदम उठाएगा अमेरिका, चीन सागर में युद्धपोतों का किया…

भारत-चीन के बीच बढ़ते तनाव के साथ दक्षिणी चीन सागर में चीन और अमेरिका के बीच भी तनाव बढ़ गया है। चीन के बढ़ते दुस्साहस के को देखते हुए अमेरिकी नौसेना ने अब इस विवादित इलाके में जोरदार युद्धाभ्‍यास शुरू कर किया है।

दो विमान वाहक चार युद्धपोतों के साथ चौबीसों घंटे फ्लाइट टेस्टिंग और हमला करने की क्षमता का परीक्षण करेंगे। पूरी दुनिया की नजर इसलिए भी टिकी हुई है क्योंकि चीन और अमेरिका के सैन्य जहाज एक ही क्षेत्र में एक समय पर अभ्यास करेंगे, यह बेहद ही दुर्लभ मौका है

अमेरिकी नौसेना ने दुनियाभर में अपने सैन्‍य ताकत का प्रतीक कहे जाने वाले दो एयरक्राफ्ट कैरियर को दक्षिण चीन सागर में युद्धाभ्‍यास के लिए भेजा है।रोनाल्ड रीगन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के अधिकारी लेफ्टिनेंट कमांडर सीन ब्रोफी ने एएनआई से कहा, ”मैं पुष्टि कर सकता हूं कि यूएसएस निमित्ज (CVN 68) और यूएसएस रोनाल्ड रीगन (CVN 76) हिंद प्रशांत क्षेत्र स्वतंत्र और खुला रखने के लिए कैरियर ऑपरेशन और एक्सरसाइज में जुटे हैं।”