Ahmedabad: Indian batsman R Pant celebrates his century during the second day of the 4th and last cricket test match between India and England, at the Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Friday, March 5, 2021. (PTI Photo/Kamal Kishore) (PTI03_05_2021_000159B)

ऋषभ पंत के मुरीद हुए वीरेंद्र सहवाग , कह डाली ये बात

क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा कि, ” इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ऋषभ पंत को पॉजिटिव माइंडसेट के साथ खेलते देखना अच्छा लगा.

वो लोग क्या कहेंगे, इसकी परवाह किए बगैर बेखौफ होकर अपना नेचुरल गेम खेल रहे थे. ” उन्होंने कहा कि, ” वनडे सीरीज में पंत जैसे खेले उन्होंने मुझे मेरे शुरुआती दिनों की याद दिला दी.”

इंग्लैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल क्रिकेट सीरीज में ऋषभ पंत का खेल देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने उनकी काफी तारीफ की है. वनडे सीरीज में पंत का बेखौफ अंदाज सहवाग को इतना भाया कि उन्हें अपने जमाने की याद आ गई. पंत ने 3 वनडे की सीरीज में 2 मुकाबले खेले, जिसमें 77.50 की औसत और 151.96 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 155 रन बनाए.

ऋषभ पंत के लिए ये साल कमाल बीत रहा है. जनवरी में ऑस्ट्रेलिया में भारत की एतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत के हीरो बनने से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज तक ऋषभ पंत टीम इंडिया के सुपरस्टार बनकर उभरे. और, अब दिल्ली कैपिटल्स की मिली कप्तानी के बाद इस साल उनकी सफलताओं की पोटली में एक और नगीना जुड़ गया.

खैर ये सब तो उपलब्धियां हैं. हम तो यहां उस स्टाइल की चर्चा करने वाले हैं, जिसने वीरेंद्र सहवाग का दिल जीत लिया है. जिसने उन्हें ये मानने को मजबूर किया है कि ऋषभ पंत अगले सुपर स्टार हैं.