इस देश की जेल को नहीं मिल रहे कैदी, पुलिस ने इस तरह कम किया बढ़ता हुआ अपराध

अक्सर हम सुनते या पढ़ते है कि आज यहां चोरी हुई वहां डकैती हुई और साथ ही सुनने को मिलता है कि देश की इस जेल में क्षमता से अधिक कैदी भरे या अब जेल में कैदियों को रखने की जगह नहीं है. अपराध भी उतना ही बढ़ गया है. लेकिन ऐसा देश भी जहां जेल को कैदी नहीं मिल रहें हैं और पुलिस को अपराध करने वाले.

दुनिया के हर कोने में अपराध कम ज़्यादा होता रहता है. लेकिन एक ऐस भी यूरोपियन देश है, जहां की जेल एकदम खाली पड़ी है. उस देश में कोई भी अपराधी नहीं बचा. यकीन नहीं हो रहा तो चलिए आप को बताते है, इस देश के बारे में.

जहां अन्य देशों की जेलों में मर्डरर, गुंडे, चोर, डकैत भरे रहते हैं और अपनी सज़ा काट रहे होते हैं. लेकिन वेस्टर्न यूरोप के देश नीदरलैंड्स में घटते क्राइम की दर के मुताबिक, वहां ही जेलें बंद होने की कगार पर हैं. नीदरलैंड्स की आबादी 1 करोड़ 71 लाख 32 हज़ार से ज्यादा है.

आपको बता दें कि, इस देश में 2018 के बाद कोई अपराधी नहीं बचा. वहीँ गौर करने की बात है कि नीदरलैंड्स के पास सलाखों के पीछे डालने के लिए कोई अपराधी नहीं है. 2013 में वहां केवल 19 कैदी थे.