नौकरी तलाश रहे युवाओं को मोदी सरकार ने दिया ये बड़ा तोहफा, खत्म किया ये…

वहीँ प्रकाश जावडेकर ने कहा कि नौकरी के लिए युवाओं को बहुत परीक्षाएं देनी पड़ती हैं। 20 भर्ती एजेंसियां हैं, ऐसे में हर एजेंसी के लिए परीक्षा देने के लिए कई जगह जाना पड़ता है। उन्होंने कहा, ‘अब नैशनल रिक्रूटमेंट एंजेसी (राष्ट्रीय भर्ती परीक्षा) कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट लेगी। इससे करोड़ों युवाओं को लाभ मिलेगा।’

नौकरी तलाश रहे युवाओं को मोदी सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। मोदी कैबिनेट ने नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी यानि राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी  के गठन को हरी झंडी दे दी है।

ये जानकारी बुधवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने दी। ये एजेंसी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट यानि आम प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगी।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय भर्ती एजेंसी के गठन पर खुशी जाहिर की है। कैबिनेट के इस फैसले पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “राष्‍ट्रीय भर्ती एजेंसी करोड़ों युवाओं के लिए एक वरदान साबित होगी।

सामान्‍य योग्‍यता परीक्षा (कॉमन एलीजिबिलिटी टेस्ट) के जरिये इससे अनेक परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी और कीमती समय के साथ-साथ संसाधनों की भी बचत होगी। इससे पारदर्शिता को भी बड़ा बढ़ावा मिलेगा।”