तालिबान को लेकर ओवैसी का बड़ा बयान , कहा – मोदी सरकार में दम है तो करे…

ओवैसी बोले, यूपी में 100 सीटों पर लड़ने की हमारी तैयारी है। अभी गठबंधन तय नहीं। मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद को टिकट देने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जदयू और भाजपा से सवाल क्यों नहीं।

प्रज्ञा ठाकुर दूध की धुली हैं क्या? जदयू के कितने एमपी पर क्रिमिनल केस है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कहा कि वह झूठ बोलते हैं। बिहार की दो सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर कहा कि अभी फैसला नहीं। सीमांचल के बाहर भी पार्टी का विस्तार होगा। पार्टी फैल रही है।

पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुुए उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान के आने से पाकिस्तान और चीन मजबूत होगा। यह भारत के लिए चिंता की बात है।

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तालिबान को लेकर एक बार फिर भाजपा और केंद्र सरकार को ललकारा। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में दम है, तो तालिबान को आतंकवादी संगठन घोषित करे। यूएपीए की सूची में तालिबान को डाले।