सोना और चांदी के दाम में आज देखने को मिली गिरावट, यहाँ जानिए नया रेट

सोना और चांदी दोनों के दाम सस्ते हो गए। कमजोर वैश्विक रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोना 42 रुपये की गिरावट के साथ 45,960 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

चांदी पिछले कारोबार के 61,974 रुपये प्रति किलोग्राम से 505 रुपये की गिरावट के साथ 61,469 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,774 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 23.50 डॉलर प्रति औंस पर सपाट कारोबार कर रही थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) तपन पटेल के अनुसार, सोमवार को मजबूत डॉलर के मुकाबले सोने की कीमतों में पिछले लाभ की तुलना में गिरावट आई है।

कारोबारियों द्वारा अपने सौदों की कटान करने की वजह से वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चा तेल की कीमत 95 रुपये की हानि के साथ 4,986 रुपये प्रति बैरल रह गयी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चातेल के अगस्त डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 95 रुपये अथवा 1.87 प्रतिशत की हानि के साथ 4,986 रुपये प्रति बैरल रह गई जिसमें 5,873 लॉट के लिए कारोबार हुआ।

पिछले कारोबार में सोना 46,002 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी आज पिछले कारोबार के 61,974 रुपये प्रति किलोग्राम से 505 रुपये की गिरावट के साथ 61,469 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई।