समय से पहले बंद हो चुकी यमाहा की इस पुरानी बाइक को चलाने का सपना होगा पूरा, कीमत 1.32 लाख

यमाहा ने अगस्त 2019 में थाईलैंड में यमाहा XSR 155 को लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर कंपनी इस मॉडल को भारत में लॉन्च करती है तो इसमें 155 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ वेरिएबल वाल्व एक्चुएशन (VVA) दिया जाएगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक यमाहा अपनी रेट्रो लुक वाली यमाहा XSR 155 को भारत में लॉन्च कर सकती है। आपको बता दें कि कंपनी इंटरनेशनल मार्केट में इस मॉडल को पहले ही लॉन्च कर चुकी है।

 

मशहूर बाइक निर्माता कंपनी यमाहा तो अपनी दमदार और शानदार लुक वाली बाइक्स के लिए पहचानी जाती है। इससे भी ज्यादा यमाहा की पुरानी बाइक RX100 की चर्चा आप लोगों ने सुनी होगी।

यमाहा XSR155 का इंजन 19.3 पीएस की पावर और 14.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। बाइक 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ स्लिपर क्लच असिस्ट फीचर के साथ आएगी।रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय बाजार में यमाहा XSR155 की कीमत 1.32 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो सकती है। वहीं थाईलैंड में R15 और XSR155 के बीच 14,281 रुपये का अंतर है।