यूपी की सियासत में जल्द ही इस नई पार्टी का होगा उदय जिसके चलते बढेंगी माया की बसपा की मुश्किलें

यूपी की सियासत में जल्द ही एक नयी पार्टी का उदय होने वाला है. ऐसे में बीएसपी (BSP) सुप्रीमो मायावती के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं, क्योंकि भीम आर्मी (Bhim Army) के निर्माणकर्ता चंद्रशेखर ने पॉलिटिक्स में उतरने का ऐलान कर दिया है. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी के चुनावी मैदान में उतरने से बीएसपी के परम्परागत वोटबैंक पर प्रभाव पड़ेगा. बताते चलें कि चंद्रशेखर के इस ऐलान से कभी उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रही मायावती के लिए सियासी चुनौती  बढ़ती दिख रही है.

किया यह ऐलान: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने पूरी तरह से पॉलिटिक्स में उतरने का निर्णय करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “मैं चन्द्रशेखर आज़ाद बहुजन समाज को आज नए सियासी विकल्प देने की घोषणा करता हूं  समाज के लिए अपना ज़िंदगी समर्पित करने वाले ईमानदार, संघर्षशील  मिशनरी युवाओं से अपील करता हूं की आकर नेतृत्व संभाले. अब दौलत वाला नही, कार्य करने वाला नेता बनेगा.

दलित वोट बैंक पर होगा असर: हाल के कुछ वर्षों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दलित आंदोलन से पैदा हुई भीम आर्मी के चुनावी समर में उतरने के ऐलान से बीएसपी की कठिन बढ़ना तय माना जा रहा है. दरअसल, भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर सहारनपुर, मेरठ समेत उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में खासे सक्रिय रहे हैं. वह प्रदेश में दलित आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे हैं. बताया जा रहा है कि भीम आर्मी आगामी दिल्ली विधानसभा के साथ-साथ उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव  विधानसभा चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतारेगी. ऐसे में चंद्रशेखर की एंट्री बीएसपी के दलित वोट बैंक में सेंध लगाने का कार्य कर सकती है.