न्यूजीलैंड के खिलाफ एकदिवसीय पारियों में दमदार स्कोर बनाने वाले इस खिलाडी ने लॉकडाउन के लिए कहा ये

कोरोनावायरस  के कारण लॉकडाउन  लागू होने से पहले श्रेयस अय्यर  ने अपनी तीन एकदिवसीय पारियों में 103, 52 62 रन बनाए थे. यह तीनों पारियां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली थीं, वो भी नंबर-4 पर आकर. मुंबई का यह बल्लेबाज हालांकि अतीत की पारियों में ही नहीं खोया रहना चाहता

उन्होंने कहा, यह आसान नहीं रहने वाला है, लेकिन हम पेशेवर हैं हम इस स्तर पर पहुंचने के लिए काफी वर्षों से खेल रहे हैं, इसलिए हमें ज्यादा समय नहीं लगेगा. हमारे लिए इससे बाहर आना क्रिकेट शुरू करना एक अच्छी चुनौती होगी.

मैदान पर लौटने को लेकर कई खिलाड़ियों के अपने-अपने विचार हैं. वहीं श्रेयस अय्यर को लगता है कि लाइव क्रिकेट भारतीय जनता को सकारात्मक तरीके से प्रभावित करेगी क्योंकि यह खेल भारत में धर्म के समान है